Header Ads Widget

स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन


👆 प्रतिभागी छात्राओं के साथ नगर के ईओ, स्कूल के एचएम व अन्य

सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिला के नासरीगंज नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत गुरूवार को शहर के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल छात्राओं के बीच रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ईओ जुल्फिकार अली प्यामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतिभागी छात्राओं की टीमों ने आकर्षक रंगोलियां बना कर स्वच्छ भारत, ग्रीन इंडिया व क्लीन इंडिया का संदेश दिया। रंगोली को ईओ ने घूम घूम कर देखा और छात्राओं की कला की भरपूर प्रशंसा की। साथ ही प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान पर विस्तार से बताया और स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ईओ ने कहा कि सभी छात्राएं अपने लक्ष्य पर केंद्रित होकर अध्ययन करें ताकि भविष्य में उच्च पदों पर आसीन होकर देश व समाज की सेवा करें। प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं के पंद्रह समूह बनाये गये थे। और प्रत्येक समूह में चार-चार छात्राओं को शामिल किया गया था। 

ईओ ने सबसे आकर्षक संदेश देने वाले तीन समूहों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में कप, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्रुप एफ की छात्रा रोशनी, सरिता, दृष्टि, प्रियांशा को प्रथम, ग्रुप ई की छात्रा अनु, मुस्कान, दिव्या, अंकिता, को द्वितीय व ग्रुप डी की छात्रा अनिशा, आरजू, स्वीटी, अंजली को तृतीय पुरस्कार दिया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भख दिये गये‌। मौके पर समाजसेवी चंद्रकांत कुमार मुन्ना, ललित कला के शिक्षक आलोक राज, विजय कुमार, बबन कुमार, अजय कुमार, राजू कुमार, रजनीश कुमार, कार्यापालक सहायक प्रेम चन्द सिंह, राम बाबू कुमार, जितेंद्र कुमार और मुनि लाल इत्यादि उपस्थित थे।