मधुबनी से आशिष झा की रिपोर्ट
मधुबनी स्थित देवनारायण यादव कॉलेज के प्राचार्य प्रकोष्ठ में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह दाता सचिव रहे देवनारायण यादव की 19वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गई। प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखने के बाद उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्राचार्य ने अपने संस्मरणात्मक वक्तव्य में कहा कि वे शिक्षा के लिए आजीवन प्रतिबद्ध दिखे। प्रो. हरिश्चन्द्र यादव ने कहा कि वे सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा को अनिवार्य मानते रहे।
प्रो. सुरेश प्रसाद ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थाओं में समुचित संसाधनों का होना अधिक महत्व रखता है। वक्ताओं ने कहा कि वे बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के पक्षधर थे। आज के सामाजिक परिप्रेक्ष्य में इसकी अपेक्षा है। मौके पर प्रो. कैलाशपति यादव, प्रो. रामपरीक्षण यादव, प्रो. अखिलेश्वर यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. लालबिहारी शरण, डॉ. जय कुमार, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. धनवीर यादव, प्रो. सुरेश प्रसाद, प्रो. उपेंद्र कुमार केसरी, प्रो. शंभू शरण, प्रो. देवचन्द्र यादव, अशोक चौधरी, रामचन्द्र यादव, धर्मदेव यादव, राजेश यादव समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.