मधुबनी/ लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के सहोड़वा गांव निवासी लघु किसान रासलाल यादव के पुत्र विजय कुमार यादव ने बीपीएससी द्वारा आयोजित सरकारी ट्रेनिंग कॉलेज के व्याख्याता पद की परीक्षा पास की है।
वे वर्तमान में अनूपलाल परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्रह्मोत्रा पंडौल में विज्ञान के शिक्षक हैं। उन्हें सामान्य कोटि में तीसरा रैंक मिला है। लेक्चरर की परीक्षा पास कर उन्होंने लदनियां प्रखंड का नाम रोशन किया है।
बीपीएससी ने शिक्षा विभाग द्वारा दी गई वेकेंसी के आधार पर दिसंबर में 478 पदों के विरुद्ध अभ्यर्थियों का इन्टरव्यू लिया था।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मिहनत व गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया है। इनकी सफलता पर लोगों ने प्रसन्नता प्रकट की है। प्रसन्नता प्रकट करने वालों में पूर्व विधायक उमाकांत यादव, प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, प्रो. अरुण कुमार, अवकाश प्राप्त शिक्षक राजेन्द्र यादव, योगेन्द्र नारायण सिंह, डॉ. लालबाबू साह, प्रो. कैलाशपति यादव, तृप्ति नारायण तृषित, राजकुमार यादव, आनंद मोहन समेत सैकड़ो लोग शामिल हैं।