सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित हाईस्कूल के स्टेडियम में एनपीएल सीजन-4 के दो सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेले गये। दो अलग-अलग मुकाबले में शहर के वार्ड पांच व तेरह की टीमें विजयी हुईं। अब इनके बीच फाइनल मैच आगामी छह मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा। सेमीफाइनल के पहले मैच में वार्ड पांच की टीम ने अमियावर के बीच खेला गया। जिसमें वार्ड पांच 85 रनों से विजयी हुई। विजेता टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 157 रन बनाए थे। मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार विजेता टीम के गोलू पांडेय को दिय गया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल हरिहरगंज वार्ड तेरह और पोखराहां पंचायत की टीम के बीच खेला गया। जिसमें वार्ड तेरह 26 रनों से विजयी हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए विजेता टीम ने 145 रन बनाए थे।
मैन ऑफ दि मैच विजेता टीम के टरबाज को दिया गया। अम्पायरिंग दिनेश यादव, मंटू यादव व मो० गुड्डू ने की। स्कोरर की भूमिका निकित व सुमित ने निभायी। मौके पर पोखराहां पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह, नगर के पूर्व मुख्यपार्षद पंकज कुमार, समाजसेवी गांधी चौधरी, एनपीएल के विशेष मार्गदर्शक डॉ॰ अमरेंद्र कुमार, संरक्षक चंद्रकांत कुमार मुन्ना, अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, अमित चंद्रवंशी, छात्र नेता अंकित कुमार, बबन कुमार सिंह, सिंटू, टिंकू, नंदन, जितेंद्र, सुरेंद्र और ओमप्रकाश इत्यादि उपस्थित थे।