Header Ads Widget

एनपीएल क्रिकेट लीग में हरिहरगंज व पोखराहां जीती


👆 विजेता टीम को कप प्रदान करते पोखराहां पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह

सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित हाईस्कूल के स्टेडियम में एनपीएल सीजन-4 का दूसरा, तीसरा व चौथा लीग मैच गुरूवार को खेला गया। पहला मैच नगर के वार्ड तेरह की हरिहरगंज लायंस वारियर बनाम करथ किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें लायंस वारियर 23 रनों से जीत गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए विजेता टीम ने लीग के लिए निर्धारित 10 ओवर में 114 रन बनाए थे। सर्वाधिक 39 रन बनाने वाले विजेता टीम के अरबाज को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच वार्ड 08 और पोखराहां पंचायत के बीच खेला गया। जिसमें पोखराहा की टीम 105 रनों से विजयी हुई।

 
मैन ऑफ दि मैच टीम के भूषण कुमार को घोषित व किया गया। दोनों विजेता टीमों ने सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अम्पायरिंग दिनेश यादव, अमित चंद्रवंशी, गोपाल व मो० गुड्डू ने की। स्कोरर की भूमिका निकित व सुमित कुमार ने निभाई। मौके पर पोखराहां पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह, एनपीएल के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, अमरजीत कुमार, नंदन सोनी, फिरोज खान, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, सिंटू कुमार और सुरेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे।