न्यूज़ डेस्क।पटना में 31 मार्च के बाद डीजल से चलने वाले सभी ऑटो को बंद करने का निर्णय ले लिया गया है। परिवहन विभाग ने बिहार स्वच्छ इंधन योजना 2019 के अंतर्गत आने वाले पटना नगर निगम, दानापुर, खगौल एवं फुलवारी शरीफ नगर परिषद क्षेत्र की सीमा में डीजल से चलने वाले सभी ऑटो का परिचालन 31 मार्च के बाद बंद किया जाएगा।
परिवहन विभाग ने अनुदान देखकर सभी ऑटो मालिक को अपने ऑटो को सीएनजी में बदलने करने की योजना चला रखी है।
दरअसल यह सब पटना में बढ़ते प्रदूषण को लेकर किया जा रहा है।फिलहाल पटना में 35 हजार से अधिक ऑटो चलते हैं, जिसमें से 70 प्रतिशत सीएनजी में तब्दील हो चुके हैं बाकी को 31 मार्च तक का समय दिया गया है। इसके अलावा 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को भी चलाने पर रोक लगाई जा चुकी है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.