Header Ads Widget

प्राध्यापक के निधन पर कॉलेज में मनी शोकसभा



मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड के डलोखर गांव निवासी व डीएनवाई कॉलेज के भौतिकी विभाग में कार्यरत प्राध्यापक शीतल प्रसाद का असामयिक निधन मंगलवार की शाम हृदयाघात से हो गया। वे 63 वर्ष के थे। जनवरी 2024 में उनकी सेवानिवृत्ति होने वाली थी। उनके निधन पर प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद की देखरेख में बुधवार को कॉलेज में शोकसभा हुई। शिक्षक प्रकोष्ठ में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए गहरी संवेदना प्रकट की। 
संवेदना में लोगों ने उनकी आत्मा की चिरशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। 

संवेदना प्रकट करनेवालों में कॉलेज शासीनिकाय के सचिव गया प्रसाद यादव, शिक्षाविद डॉ. मधुसूदन प्रसाद, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. कैलाशपति यादव, प्रो. अखिलेश्वर यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, प्रो. उपेंद्र कुमार केसरी, प्रो. इन्द्रकांत सिंह, प्रो. देवचन्द्र यादव, प्रो. जवाहरलाल साह, प्रो. जयकुमार यादव, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. रामनारायण यादव, प्रो. सुरेश प्रसाद, प्रो. वीणा कुमारी, प्रो. आशा झा, प्रो. धनवीर यादव, प्रो. शंभू शरण यादव, प्रो. सूरज नारायण यादव, प्रो. शत्रुघ्न यादव, प्रो. लालबिहारी शरण, प्रो. कृष्ण कुमार यादव, प्रो, अशोक यादव, प्रो, रामपरीक्षण यादव, रामचन्द्र यादव, अशोक चौधरी, राजेश यादव, फुलेश्वर यादव, रामचन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, जीबछ यादव, रामविलास राम समेत अन्य कर्मचारी गण शामिल हैं।