सेना के जवान तारकेशवर सिह के उनके पैत्रिक गाव बिम्वा डेरा पहुँचकर उनके पार्थिव शरीर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया ।
- सेना के जवान तारकेशवर सिह के उनके पैत्रिक गाव बिम्वा डेरा पहुँचकर उनके पार्थिव शरीर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया ।
- पूर्व विधायक भाई दिनेश सहित गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि।
- जिला , प्रखंड प्रशाशन का किसी पदाधिकारी को नही आने पर भाई दिनेश ने आक्रोश ब्यक्त किया है ।