Header Ads Widget

पटना के कालीदास रंगालय में जीन पॉल सार्त्र की कहानी एरोसट्रेटस का हिंदी नाट्य रूपांतर ऊंचाई का किया गया मंचन ।



न्यूज़ डेस्क। नाट्य संस्था "प्रयास" द्वारा आयोजित सीगल थिएटर गुवाहाटी की प्रस्तुति जीन पॉल सार्त्र की कहानी एरोसट्रेटस का हिंदी नाट्य रूपांतर ऊंचाई का मंचन किया गया। इस प्रस्तुति का निर्देशन व परिकल्पना बहरुल इस्लाम ने किया था। नाटक एक मिथ्याचारी व्यक्ति पर आधारित कहानी है।

नाटक के मुख्य कलाकार बहरुल इस्लाम, जीना वैश्य, देब कश्यप, भागीरथी बाई, प्रशांत कलिट तथा देवोजित बोरठाकुर ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। नाटक में सेट डिज़ाइन, प्रॉप्स, प्रकाश-व्यवस्था और संगीत संयोजन नाटक की सौन्दर्यता मर चार चांद लगा दिया। प्रकाश परिकल्पना युवा रंगकर्मी दिवोष ज्योति बोरुआ, सेट डिज़ाइन देबोजित बोरठाकुर, प्रोपर्टी प्रशांत एवं संगीत संचालन ओमजीत कश्यप तथा कहानी एरोस्ट्रेटस का नाट्य रूपान्तरण निर्देशक बहरुल इस्लाम ने किया।

नाटक से पूर्व उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि बॉलीवुड के नायक, डायरेक्टर आशीष विद्यार्थी रहें। इस अवसर पर प्रयास संस्था के डायरेक्टर श्री श्याम शर्मा, मिथलेश सिंह के अलावा कई गणमान लोग मौजूद रहे।