न्यूज़ डेस्क। पटना में आज जाप नेता पप्पू यादव और उनके समर्थकों को गांधी मैदान के निकट उस समय रोका गया जब यह लोग बिहार सरकार के नाकामियों के खिलाफ राजभवन तक जा कर प्रदर्शन करना चाहते थे, मगर पुलिस ने इन्हें गांधी मैदान के जेपी गोलंबर के निकट बैरिकेट लगाकर रोक दिया ,पर जाप समर्थकों ने बैरिकेड को तोड़ने और हटाने की कोशिश की तो अंतः पुलिस को वाटर कैनन तथा लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। कुछ समय के लिए सड़कों पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई । वही जाप प्रमुख पप्पू यादव सहित कई समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस प्रदर्शन में कई महिलाएं भी शामिल रहीं जो लगातार नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद जब पप्पू यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा इससे पहले कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज से गुस्साए पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जितनी पुलिस आज हमें रोकने के लिए लगाई गई थी इतनी पुलिस अगर बालू माफियाओं और जमीन माफियाओं पर लगाई जाती, तो बिहार में अपराध पर लगाम लग जाता। बिहार में शराब माफियाओं का राज है। अफसरों के संरक्षण में शराब का कारोबार हो रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार रोजगार देने में विफल है। नौकरी के नाम पर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। मुद्दों पर जाप आंदोलन तो करेगी ही साथ ही नव नेशन वन एजूकेशन, वन हेल्थ की लड़ाई भी लड़ेगी। बेटियों की सुरक्षा के लिए पार्टी प्रत्येक जिले में पप्पू ब्रिगेड भी तैयार करेगी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.