Header Ads Widget

पटना में राज्य स्तरीय ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन ।



न्यूज़ डेस्क। सोमवार को भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश संयोजक राजू की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश मुख्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में भाजपा की युवा प्रकोष्ठ द्वारा लॉकडाउन में आयोजित की गई 15 दिवसीय है राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जिसमें अव्यय शर्मा को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया, अव्यय शर्मा को उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणू देवी द्वारा सम्मानित भी किया गया।



पुरस्कार वितरण के इस अवसर पर बिहार सरकार के माननीय पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन यह दर्शाता है कि बिहार के खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल है और वह दिन दूर नहीं जब बिहार का भविष्य उज्जवल होगा। मौके पर मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि शासन सबसे पुराने खेलों में से एक है और इतने पुराने खेल को ऑनलाइन आयोजित करना वह भी इतने बड़े स्तर पर यह सराहनीय है।


अव्यय शर्मा को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस पुरस्कार वितरण समारोह का मंच संचालन प्रदेश सह संयोजक वीरेंद्र कुमार ने किया स्वागत भाषण महिला खेल संयोजक मनीषा के द्वारा हुआ एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सह सचिव मुकेश पासवान ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक सतीश राजू ने किया इस अवसर पर मुख्य रुप से कीड़ा प्रकोष्ठ के धीरेंद सिन्हा, वेणु गोपाल सिन्हा, समृद्ध वर्मा, राजीव रंजन यादव, आनंद सिंह, आनंद मिश्रा, सुमित शर्मा आदि मौजूद रहे।