👆 जीते गये कप के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी
सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित हाईस्कूल के स्टेडियम में एनपीएल क्रिकेट सीजन-4 का फाइनल महामुकाबला शाहाबाद सम्राट और हरिहरगंज लायंस वारियर्स के बीच खेला गया। जिसमें लायंस वारियर्स ने 83 रनों से जीत दर्ज कर कप पर कब्जा जमा लिया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लायंस वारियर्स ने निर्धारित बारह ओवरों में पांच विकेट खोकर 168 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके बाद जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहाबाद सम्राट महज 85 रनों पर ही ढेर हो गई। मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी गौतम कुमार को दिया गया। जबकि मैन ऑफ दि सीरीज विजेता टीम के ही अरबाज को घोषित किया गया। सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देने के बाद विजेता व उपविजेता टीम को कप प्रदान किया गया। मैच में अंपायरिंग दिनेश यादव, मो॰ गुड्डू और मंटू यादव ने की। जबकि स्कोरर की भूमिका सुमित चंद्रवंशी व निकित ने निभाई। कमेंटरी अमित चंद्रवंशी ने की। मौके पर सीओ अमित कुमार, पोखराहां पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह, समाजसेवी गांधी चौधरी, आनंद, मो॰ ताज, विशाल कुशवाहा, एनपीएल के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, सचिव रंजीत कुमार, शाहिद अनवर, मो॰ नेयाजुद्दीन, मदन केसरी, लोकेश्वर प्रिय, सावन चौरसिया, सिंटू, नंदन सोनी, टिंकू, जितेंद्र, गोलू, सुकेश, दिलीप, हिमांशु गार्ड, आदित्य साहू, गौतम, रवि रंजन कुमार, मनीष कुमार शास्त्री, प्रायोजक सूरज कुमार, अंजय सिंह, राकेश कुमार मामा, शुभम बाबा, राजीव ओझा, सुशांत कुमार सिन्हा, ओमपुकार प्रिय, पूर्व क्रिकेटर मनोज कुमार और मो॰ आजाद इत्यादि उपस्थित थे।