मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
जयनगर की एसडीओ बेबी कुमारी व डीएसपी विप्लव कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व प्रखण्ड सह अंचल प्रशासन के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। प्रखंड की प्रमुख सड़कों पर फ्लैग मार्च निकालते हुए आगामी होली पर्व को हरहाल में शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संदेश दिया आमलोगों को दिया। पर्व के नाम पर शराब पीते आ रहे लोगों को शराब नहीं पीने की नसीहत दी।
एसडीएम ने कहा कि शराब पीते व बेचते पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर उतरे इन प्रशासन के लोगों को देखकर असामाजिक तत्व सकते में आ गए हैं। थाना क्षेत्र में शराब तलाशी अभियान में तेजी आई है। मौके पर बीडीओ अखिलेश्वर कुमार सीओ निशीथ नंदन, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समेत अन्य थे। पदाधिकारियों ने डीजे बजाने , शराब बेचने व पीने वालों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत बताई।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.