कलशयात्रा में शामिल महिलाएं
मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के बेलाही गांव में बजरंगबली प्रतिमा की स्थापना के अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में लगभग 501 कुमारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया। कलशयात्रियों ने पवित्र बलान मुनहरा नदी से जल भरकर कलश को प्रतिमा स्थापन स्थल पर स्थापित किया, जहां अष्टयाम व भंडारे की व्यवस्था की गई है।
कलशयात्रा का नेतृत्व पूर्व सरपंच बद्रीनारायण यादव, उपमुखिया सुशील मंडल, रामबालक सिंह, महेन्द्र यादव, वार्ड सदस्य रवीन्द्र ठाकुर, मांगैन सदाय, उतीम सदाय, बेचन सदाय, जगदीश सदाय, श्रीचंद सदाय ने किया। लोगों ने कहा कि इस प्रकार के उत्सव से उत्साह बढ़ता है। आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है, जो शांतिपरक जिन्दगी के लिए लाजिमी है।
इस अवसर पर अष्टयाम संकीर्तन, नाचगान व सहभोज का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम जनसहयोग से किया गया।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.