मधुबनी से आशिष / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
बेलाही पंचायत की मुखिया अवतारी देवी ने वार्ड 11 में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। सड़क शिवनाथ सिंह के घर से चन्द्रप्रकाश सिंह की बासगीत जमीन तक बनेगी। प्राक्कलन 15वीं वित की राशि पर आधारित है। मुखिया ने कहा कि सभी ग्रामीण गलियां चकाचक होंगी।
उपमुखिया सुशील मंडल ने कहा कि सड़क बनने से विकास का रास्ता प्रशस्त होता है। मौके पर रामबालक सिंह, शंकर राम, रवीन्द्र ठाकुर, रामचरित्र सदाय, ललित सिंह, शिवनाथ सिंह, राजा महासेठ, संजय शर्मा, उपेन्द्र यादव, शंभू यादव, महेन्द्र सदाय, दिलीप सदाय, रामप्रकाश साह आदि थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.