न्यूज़ डेस्क: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के पटना स्थित आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गय। जहां बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।रविशंकर प्रसाद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और कहा कि 4 राज्यों में मिली जीत ने त्योहार की खुशी को बढ़ा दिया है। वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव में मिली जीत के बाद होली मनाने का आनंद तो बढ़ ही जाता है।
होली मिलन के इस मौक़े पर अश्वनी चौबे, शाहनवाज़ हुसैन, नितिन नवीन समेत कई बीजेपी नेताओं एवं महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर होली मिलन समारोह का आनंद उठाया।