राज्य की चर्चित नाट्य संस्थान प्रयास ने आज भारतीय सांस्कृतिक संबद्ध परिषद के क्षेत्रीय निर्देशक बहल पांडे के आदेशानुसार नुक्कड़ नाटक पियवा बना लS पासपोर्ट का सफल मंचन पटना चिड़ियाघर और राजधानी वाटिका में किया। प्रसिद्ध वरीय रंगकर्मी मिथिलेश सिंह द्वारा लिखित एवं निर्देशित ये नाटक सरलता पूर्वक पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया, विदेश जाने वाले लोगों की समस्या एवं समाधान पर सरलता पूर्वक प्रकाश डालता है।
इस नाटक के माध्यम से लोगों को यह बताया गया है कि आप किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन देकर सरलता पूर्वक अपना पासपोर्ट एवं वीजा बनवा सकते हैं साथ ही विदेश जाने के लिए POE से संपर्क कर सकते हैं जिससे आपको रोजगार पाने में भी सरलता होती है। इसमें यह भी बताया गया है कि किस प्रकार आप यदि विदेश में किसी तरह की समस्याओं का सामना करते हैं तो आपकी सहायता करने के लिए विदेश में भी हमारे विदेश मंत्रालय ने उचित व्यवस्था कर रखी है। इस नाटक में उदय सागर, पायल कुमारी, गौतमी कुमारी, सौरभ कुमार, विनोद कुमार, आशीष कुमार, मो. जानी, प्रिंस कुमार इत्यादि कलाकारों में अपनी भूमिका बखूबी निभाई। साथ ही नेहा निहारिका ने विदेश मंत्रालय एवं पासपोर्ट से जुड़ी सभी सूचनाओं से अवगत कराया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.