मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के परसाही गांव में रविवार को मुफ्त नेत्रशिविर आशावादी फॉनडेशन के संचालक अरुण कुमार की देखरेख में मंगलम अस्पताल मधुबनी के चिकित्सक डॉ. राजीव झा द्वारा गठित चिकित्सकीय टीम द्वारा संचालित था।
आयोजक श्री कुमार ने कहा कि इस फॉनडेशन का काम लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड से मिलनेवाले लाभ के प्रति जागरूक करना तथा विभिन्न संबंधित संस्थाओं में भेजकर लाभ दिलाना है। शिविर में 154 लोगों की जांच की गई, जिसमें 45 लोगों को ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया, जिसका मुफ्त ऑपरेशन मधुबनी स्थित नाक, कान, दांत व गला से संबंधित उक्त अस्पताल में शनिवार को किया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.