SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA
सीमांचल के अररिया जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती भरगामा के थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के नेतृत्व में बड़ी कामयाबी मिली है। अंतरजिला दो अपराधी की गिरफ्तारी बाइक सहित होने से चर्चित सीएसपी संचालक मिट्ठू हत्याकांड का खुलासा हो गया है। । मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया की सुपौल जिले के चरणें निवासी नीरज यादव एवं तमुआ निवासी अनिल यादव को बाइक संख्या बी आर 50 एल / 3095 के साथ सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है । दोनों ने मिट्ठू साह हत्याकांड संख्या 16/ 22 भरगामा थाना में संलिप्तता स्वीकार की है । मामले में अन्य तीन की संलिप्तता व नाम पुलिस पूछताछ में बताए हैं । जिस पर त्वरित कारवाई की जा रही है ।इस अभियान में पुअनि उमाकांत राय , पुअनि महिला सुधा रानी सहित पुलिस बल भी शामिल थे।
भरगामा प्रखंड के चर्चित सीएसपी संचालक मिट्ठू साह हत्याकांड में बैंक से 4 लाख 50 हजार लेकर वापस लौटने के क्रम में दो मोटरसाइकिल से सवार चार अपराधी ने पीछा करके पहले रुपैया छीन लिया । बाद में पहचान छुपाने के लिए सीएसपी संचालक मिट्ठू साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी । बताते हैं की उस वक्त आनन-फानन में भरगामा थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने सदल बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे व मामले की छानबीन शुरू की।बाद में डीएसपी फारबिसगंज रामपुकार सिंह महथावा बाजार बुद्ध चौक पर पहुंचे तो वहां आक्रोशित ग्रामीण एवं मृतक के परिजन आदि शव को सड़क पर रखकर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे । भीड़ हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व मृतक को 10 लाख मुआवजे की मांग कर रहे थे । स्थिति को बिगड़ते देख डीएसपी राम पुकार सिंह ने विरोध प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर मामला को शांत करने का प्रयत्न किया पर उग्र भीड़ उन पर पथराव करने लगे । बाद में भागकर डीएसपी व उनके साथ गए पुलिस बल को जान बचानी पड़ी थी । सभी को चौटें आयी थी ।
इस दौरान आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा दो राउंड गोलियां हवा में चलाए जाने की बात सामने आई थी । हालांकि बाद में पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया था । बताते हैं की बुद्धिजीवियों व गणमान्य लोगों ने डीएसपी रामपुकार सिंह को महथावा स्थित एक पत्रकार के घर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद कर दिया था । मामले को सामान्य देखते हुए डीएसपी रामपुकार सिंह को फिर बाहर निकाला गया लेकिन इस बीच अपराधी को पूरा - पूरा मौका मिल गया । घटना के 25 वें दिन थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने मिट्ठू कुमार साह हत्याकांड में संलिप्त सभी अपराधी को धर दबोचा ।
बताते चलें कि इस हत्याकांड के जांच दल में अररिया हेड क्वार्टर डीएसपी सुबोध कुमार, फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह ,रानीगंज थाना अध्यक्ष कौशल कुमार , भरगामा थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार , प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक कनकलता,एस आई उमाकांत राय, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सुधारानी, एवं पुलिस बल की एक टीम गठित की गई थी । जिसका कमान अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के जिम्मे था । अररिया एसपी अशोक कुमार हर दिन पल -पल खबर और इस हत्याकांड के गुत्थी को सुलझाने पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे । जबकि इस हत्याकांड में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर BR50L /3095 है । उसे अपराधी के पास से बरामद किया गया है ।
इस हत्याकांड में अनिल यादव साकिन यमुना तमुआ , नीरज यादव साकिन चरणें दोनों राजेश्वरी ओपी (सुपौल ) के हैं । जबकि तीन अन्य अपराधी फरार बताया गया है ।