मधुबनी - रहिका से प्रेम कुमार झा की रिपोर्ट ।
थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इंसाफ चौक पर सोमवार की देर रात उतर बिहार ग्रामीण बैंक को लूटने का प्रयास अपराधियो के द्वारा किया गया ,ताला तोड़ने की आवाज पर आसपास के स्थानीय लोग के जगने व ,पुलिस के गस्ती व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से वैंक लूट को असफल कर दिया गया ।
रहिका थाना पुलिस के गस्ती दल का नेतृत्व कर रहें स अ नि राजेश कुमार ने बताया कि गस्ती की गाड़ी को देखते ही अपराधियों भागने का प्रयास किया ग्रामीणों के सहयोग से लुटेरा को खदेड़ा धुन्ध कोहरा का फायदा उठाकर फायरिंग करते लुटेरा भागने में सफल हुआ रहिका थाना अध्यक्ष अरुण कुमारने बताया कि वैंक लूटने आये अपराधियों के धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है।
थाना के गस्ती के ससमय पहुँचने के कारण बैंक लूट को असफल किया गया। मौके पर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राहुल कुमार आदि पुलिस जांच में जुट गए है। पुलिस ने बताया कि पुलिस के सक्रियता के कारण घटना असफल रहा ।
बताते चलें कि सोमबार को देर शाम में रहिका थाना औचक निरीक्षण मधुबनी एसपी ने किया था ।