मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड मुख्यालय पंचायत महथा से सरपंच बनी मंजू देवी ने सोमवार को पंचों के साथ फीताकाटकर पदभार ग्रहण किया। पूर्व निर्धारित समयानुसार सरपंच ने ग्राम कचहरी कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर आसन संभाला। बताते चलें कि मंजू देवी पूर्व में पंसस थी। सरपंच पद पर प्रथम प्रयास में कामयाबी मिली। उसने घर बैठे न्याय पाने के मुद्दे पर सकारात्मक सोच बनाए रखने की अपील लोगों से की है। साथही मिलकर काम करने की बातें कहीं।
मौके पर सरोज यादव, हरिनारायण यादव, उपसरपंच बबीता देवी, बुद्धेश्वर यादव, मोहम्मद शकील अख्तर, प्रदीप साह, किशोरी साह, चंद्रवीर साह, महेश गुप्ता, परिमल चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।