Header Ads Widget

सिधपा में प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड के सिधपा पंचायत में संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थानों पर रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो सिधपा गांव के स्मृतिशेष रेशमी व मकसूदन नामक दम्पति की स्मृति में आयोजित थी। कार्यक्रम की देखरख डॉ. विजय कुमार सिंह ने की। इस प्रतियोगिता का आयोजन खुटौना स्थित डीबीएमईसी कोचिंग संस्थान के द्वारा किया गया।

    प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्रों को परिणाम के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रो. रामप्रसाद सिन्हा ने कहा कि उस परीक्षा में कुल सात निजी शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया।