सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत धनावं गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में शुक्रवार को मुखिया अफसाना खातून की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना(जीपीडीपी) के तहत दूसरी आम सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित ग्रामीणों ने अपने अपने वार्डों की समस्याएं मुखिया, वार्ड सदस्यों व अधिकारियों के समक्ष रखीं। लोगों ने सड़क, नाली-गली, मनरेगा, पीएम आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, राशन-किरासन, वृद्धा व विधवा पेंशन आदि समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। मुखिया ने लोगों को आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जल्द ही समस्याओं का निदान किया जाएगा। वहीं मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए हर महीने में प्राथमिकता के साथ आम सभा का आयोजन किया जाएगा। मौके पर उप मुखिया अनिल कुमार, पंचायत सचिव बिरेंद्र पांडेय, कार्यपालक सहायक रंजन कुमत, पीआरएस सतीश शर्मा, लेखापाल सह आईटी सहायक चंदन कुमार, शाहिद हुसैन, सुनील कुमार, नूर मोहम्मद अंसारी, सद्दाम हुसैन, भीष्म नारायण सिंह, साजिद हुसैन, सलीम अंसारी और विकास कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.