Header Ads Widget

ग्राम पंचायत बभनडीहा में किया गया ग्राम सभा का हुआ आयोजन, इंदिरा आवास के बारे में भी लोगों को किया गया जागरूक

 


ग्राम पंचायत बभनडीहा  ग्राम के स्कूल के पास ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया जफर अंजुम  ने की, इस अवसर पर ओबरा के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने वार्ड सदस्य एवं चुने हुए पंचों को वार्ड सचिव के चुनाव कराने के लिए आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर इंदिरा आवास के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। एवं जीपीडीपी( ग्राम पंचायत विकास योजना) के विचार विमर्श, 15वें वित्त आयोग,छठे  वित्त आयोग, सात निश्चय योजना पर, पेंशन योजना, जन्म मृत्यु ,प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जानकारी दी गई ।



इस अवसर पर इंदिरा आवास के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया इस सभा में मुखिया जफर अंजुम ,पंचायत सचिव अमरजीत राम, कार्यपालक सहायक जाफर हुसैन, लेखपाल सहायक आइटी सहायक मुकेश कुमार ,डाटा एंट्री ऑपरेटर नरगिस बानो, विकास मित्र सहदेव प्रसाद, आवास सहायक आकाश कुमार, एवं ग्राम पंचायत के चुने हुए वार्ड एवं पंच तथा ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित हुए।





औरंगाबाद से आर एन न्यूज़ के लिए मैं मोहम्मद वसीम अकरम।
Cont. 8539076786





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ