सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर में कोरोना वायरस के दो पाॅजिटिव केस मिले हैं। इन मरीजों का खुलासा पीएचसी में एंटीजन टेस्ट के बाद हुआ है। दोनों मरीज वार्ड दो के निवासी बताए जाते हैं। इसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ एनके आर्या ने बताया कि इन मरीजों में प्राथमिक लक्षण पाए जाने पर तत्काल इनका परीक्षण किया गया। इनके सैंपल आरटीपीएस जांच के लिए भी सदर अस्पताल भेजे गये हैं। फिलहाल इन मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। और इन्हें दवाइयां जिला अस्पताल से सीधे इनके घर पर मुहैया कराई जा रही हैं। वहीं किसी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में छह बेड आक्सीजन सिलिंडरों और पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ उपलब्ध हैं।
डॉ॰ आर्य ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में और भी मरीज मिल सकते हैं। और इनकी जांच के लिए प्रशासनिक सहयोग के लिए अनुरोध किया जा रहा है। इसी के साथ डॉ॰ आर्य ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन हेतु शुक्रवार को माइक और वाहन द्वारा प्रचार प्रसार भी किया गया है। जिसके तहत मास्क उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग और साफ सफाई के साथ ही अन्य नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि सार्वजनिक रूप से कोविड नियमों का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रचार प्रसार में बीडीओ जफर इमाम और सीओ अमित कुमार ने मुख्य रूप से भाग लिया।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.