Header Ads Widget

निर्धारित समय में पुल का निर्माण पूरा करें



सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड में बीडीओ जफर इमाम और सीओ अमित कुमार ने सोमवार की शाम‌ धूस स्थित नहर के ऊपर निर्माणाधीन पुल का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निर्माण के मानकों, गुणवत्ता और विभिन्न पहलुओं की जांच की। साथ ही विभागीय जेई अरशद कमाल व निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया कि पुल का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। ताकि आम लोग असुविधाओं से बचें। 

गौरतलब है कि पिछले महीने से ही जर्जर हो चुके उक्त पुल को‌ पुनर्निर्माण के लिए ध्वस्त ‌कर दिया गया है। लेकिन निर्माण की गति कछुए की तरह धीमी है। ठेकेदारों ने लोगों की सुविधा के लिए मिट्टी भरकर डाइवर्सन बनाने की महज खानापू्र्ती कर दी है। 

उक्त डाइसिवर्सन के ऊपर से दुपहिया वाहन का आवागमन भी काफी खतरनाक बना हुआ है। दूसरी तरफ प्रखंड के पुरब दिशा में स्थित आधा दर्जन पंचायत का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। फलस्वरूप प्रखंड कार्यालय तक पहुंचने के लिए लोगों को‌ पांच किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। और वह‌ भी पथरीले पगडंडीनुमा रास्ते से होकर। बीडीओ ने बताया कि पुल निर्माण के लिए आगामी मई तक की अधिकतम समय सीमा निर्धारित की गई है।