सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत इटिम्हां ग्राम कचहरी के सरपंच अजय प्रसाद को नासरीगंज सरपंच संघ का अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार को धूस स्थित कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित चुनावी बैठक में श्री प्रसाद को उक्त पद पर सर्वसम्मति से चुन लिया गया। इसी के साथ अमियावर ग्राम कचहरी की सरपंच सीमा सिन्हा को उपाध्यक्ष, पोखराहां ग्राम कचहरी के सरपंच कृष्णा चौधरी को सचिव, कैथी ग्राम कचहरी के सरपंच राकेश कुमार को महासचिव और मंगराव पंचायत के सरपंच मोतलाल साह को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
इस दौरान लोगों ने मंगरावं ग्राम कचहरी के पंच सह पूर्व उपसरपंच विजय कुमार श्रीवास्तव(48 वर्ष) के गत ग्यारह जनवरी को हुए आकस्मिक निधन पर दो मिनट मौन रख कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि भी दी गई। मौके पर मदन किशोर सिन्हा, शगुफ्ता बेगम, नीतू सिंह, सुखदेव साह, बलिराज सिंह, मुकुलराज चौधरी, सुनिता कुमारी, इम्तियाज खां, विकास प्रसाद, सलमा खातून और नूर मोहम्मद अंसारी इत्यादि उपस्थित थे।