सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत परसियां पंचायत में मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना पूरी तरह से खस्ता हाल है। आलम यह है कि किसी वार्ड में जलापूर्ति जारी नहीं है। उक्त पंचायत के परसियां, शंकरपुर, दारेखाप, अमोलवां, तुर्कवलिया और तिलसा समेत छह गांव कुल चौदह वार्डों में विखंडित है। लेकिन एक भी वार्ड में नल जल योजना सफल नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार किसी वार्ड में बिजली का कनेक्शन नहीं है। तो कहीं स्टैबलाइजर व स्टार्टर उपलब्ध नहीं हैं। कहीं बोरिंग ही नहीं हुआ। इधर वार्ड तेरह में जमीनी विवाद के चलते टंकी भी नहीं लगी। तो वार्ड ग्यारह में टंकी लगने के बाद गायब हो गई।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व टंकी लगने के बाद तेज आंधी-तूफान में टंकी उड़ गई। इन सबके के अलावा कई जगहों पर पाइप टूटे होने की शिकायत मिलती है। विडंमबना यह है कि पंचायत के अधिकांश वार्डों में पीएचईडी द्वारा नल जल का काम कराया गया है। नवनिर्वाचित मुखिया अनिता देवी, वार्ड सदस्य मो० हेशामुद्दीन अंसारी, कमलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार और संगीता देवी ने उक्त योजना की विफलता पर चिंता व्यक्त करते हुए मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं पूर्व मुखिया गीता देवी ने कहा है कि नल जल योजना की निगरानी वार्ड सदस्यों के जिम्मे है। इधर बीडीओ जफर इमाम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मामले की जांच सक्षम पदाधिकारी से कराई जाएगी। और जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।