न्यूज़ डेस्क। बिहार के पूर्व सांसद प्रोफेसर रंजन प्रसाद यादव ने जदयू का दामन एक बार फिर थामा है। रविवार को वर्चुअल माध्यम से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रोफेसर रंजन यादव को जदयू की सदस्यता दिलाई ।
बताते चलें कोरोना प्रोटोकॉल के कारण अभी जदयू कार्यालय बंद पड़ा है, इस कारण कोई कार्यक्रम फिलहाल नहीं आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर रंजन प्रसाद यादव ने कहा मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी आस्था रखने के कारण जदयू को चुना है। ललन यादव ने बताया जदयू रंजन यादव के लिए कोई नई जगह नहीं बल्कि उनका यह पुराना घर है, इनकी घर वापसी से संगठन और पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
लालू यादव के काफी करीबी थे रंजन प्रसाद यादव
बताते चलें एक समय में प्रोफेसर रंजन प्रसाद यादव लालू यादव के काफी करीबी माने जाते थे । राजद की स्थापना के समय से 2001 तक वह राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके थे। फिर 2009 के लोकसभा चुनाव में रंजन यादव ने जदयू प्रत्याशी के रूप में पाटलिपुत्र लोकसभा से चुनाव लड़ राजद सुप्रीमो लालू यादव को ही चुनाव हरा दिया था।
फिलहाल रंजन यादव के वापस जदयू में आने से जदयू खेमे में काफी खुशी की लहर है।