मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
भारतीय संस्कृति में स्वच्छता का विशेष महत्त्व है। यहां के मनीषियों ने तन के साथ मन के शुद्धिकरण की बात की। इस दिशा में युवाओं के सबसे बड़े आदर्श स्वामी विवेकानन्द हैं। युवाओं ने अपने आदर्श की जयंती पर शनिवार को प्रखंड के लक्ष्मीनियां स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में गांव की सड़कों पर स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम नेहरू युवा क्लब मधुबनी की देखरेख में आयोजित था। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र मधुबनी द्वारा युवा सप्ताह सह स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम की शुरुआत की।
मधुबनी के एनवाईभी रवींद्र शर्मा ने कहा कि युवा सप्ताह के अवसर पर स्वच्छता अभियान के साथ भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता स्वच्छ गांव हरित गांव विषय पर आधारित थी। प्रतियोगित में उतीर्ण छात्रों के बीच जिले से पहुंचे युवा अधिकारी मनीष कुमार व ललित कुमार के द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए बुनियादी व्यावसायिक पेंटिंग प्रशिक्षण तीन माह तक चलेगा, जिसकी शुरुआत पिछले 21 दिसंबर से जारी है। इस अवसर पर रवींद्र कुमार ने कहा कि युवाओं को सकारात्मक कार्य करते रहना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को धैर्य पूर्वक कार्य करना चाहिए व आत्मनिर्भर बनना चाहिए।