SON OF SIMANCHAL,
GYAN MISHRA
पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की दर को देखते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा एहतियातन सभी विद्यालयों को 21 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान समय में जिस रफ्तार से कोरोना के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है उसको देखते हुए यह कह पाना बहुत जल्दबाजी होगी की विद्यालय में कब से पूर्व की भांति शैक्षणिक कार्य प्रारंभ हो पाएंगे। इस विषम परिस्थिति में बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने कहा कि इस संशय की स्थिति में विद्यालय खुलने का इंतजार हमारे शिक्षक अब और अधिक नही कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस बंदी के कारण सरकारी विद्यालयों के बच्चों का पढ़ाई बाधित नहीं हो इसको लेकर टीचर्स ऑफ बिहार की टीम फेसबुक लाइव के माध्यम से विगत 2 सालों से "स्कूल ऑन मोबाइल" कार्यक्रम संचालित करती आ रही है एवं अंत में बच्चों का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करती है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति बांका जिले के शिक्षक उमाकांत कुमार के नेतृत्व में इस बार भी बिहार के विभिन्न जिलों के 50 शिक्षकों के सहयोग से टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक ग्रुप "स्कूल ऑन मोबाइल" पर वर्ग 5 से 10 के बच्चों के लिए विषयवार ऑनलाइन कक्षा का संचालन मंगलवार से प्रारंभ किया जाएगा।
इस ऑनलाइन कक्षा में बिहार के अधिक से अधिक बच्चें शामिल हो इसको लेकर टीचर्स ऑफ बिहार के "स्कूल ऑन मोबाइल" फेसबुक ग्रुप के मॉडरेटर मुजफ्फरपुर जिले के शिक्षक केशव कुमार ने बिहार के सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों से अपील किया है कि जितना अधिक से अधिक हो सके फेसबुक लाइव के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन कक्षा में शामिल होने के लिए अपने स्तर से जरूर प्रेरित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि बच्चों को ऑनलाइन कक्षा में जुड़ने के क्रम में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न होगी तो स्कूल ऑन मोबाइल फेसबुक ग्रुप के मॉडरेटर केशव कुमार के मोबाइल नंबर 8969900475 एवं "स्कूल ऑन मोबाइल" कार्यक्रम के टीम लीडर उमाकांत कुमार के मोबाइल नंबर 9771243687 पर व्हाट्सएप मैसेज या विशेष परिस्थिति में फोन कॉल के माध्यम से संपर्क स्थापित किया जा सकता हैं।
उक्त जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के प्रवक्ता अररिया जिले के शिक्षक रंजेश कुमार ने दी।