Header Ads Widget

नासरीगंज में न्यू सुरभि हड्डी अस्पताल ‌का उद्घाटन



सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज धूस के निकट न्यू सुरभि हड्डी अस्पताल ‌का उद्घाटन ‌पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह ने मंगलवार को फीता काट कर किया। इस अवसर पर अस्पताल के संचालक डॉ॰ रिंटू कुमार ने कहा कि उक्त संस्थान में हड्डी विशेषज्ञों द्वारा उचित दर पर लोगों का इलाज किया जाएगा। साथ ही असहाय और जरूरतमंदों का इलाज आवश्यकतानुसार विशेष ध्यान रखा जाएगा। मौके पर पूर्व प्रमुख पवन कुमार, समाजसेवी गांधी चौधरी, सरपंच अजय प्रसाद, मुकुल चौधरी और डॉ॰ अविनाश इत्यादि उपस्थित थे।