सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत अमियावर गांव में सोन नदी के तट पर स्थित क्रीड़ा मैदान में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्री सूर्यनारायण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ले जियर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में बुधवार को जलभरी यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम यज्ञ स्थल पर स्वामी जी की आरती के साथ शुरू हुआ। जिसके बाद सैंकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने माथे पर चमचमाते कलश लिए बैंड-बाजे व हाथी-घोड़ों से सुसज्जित जुलूस के साथ गांव का भ्रमण करते हुए गांव के ही सोन नदी डायमंड घाट से जल लेकर मुख्य सड़क से गुजरते हुए यज्ञ स्थल पर लौट आए।
इसके उपरांत विधिवत पूजा अर्चना शुरू की गई। उक्त यज्ञ में देश के कोने-कोने से साधू संतों का आगमन हो रहा है। यज्ञ समिति के सचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि यज्ञ स्थल पर कोरोना गाइड लाइंस का पूरी तरह अनुपालन करते हुए प्रति दिन संतो का प्रवचन होगा। और आगामी 24 जनवरी यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष गांधी चौधरी, लालमोहर प्रसाद, मंटू सिंह, राजन सिंह और गौतम सिंह इत्यादि उपस्थित थे।