Header Ads Widget

जिला पुलिस कप्तान ने किया रहिका थाने का औचक निरीक्षण



मधुबनी - रहिका से प्रेम कुमार झा की रिपोर्ट 

रहिका थाना का औचक निरीक्षण एसपी सत्यप्रकाश ने किया। सोमवार को संध्याकाल उन्होंने निरीक्षण के क्रम में रहिका थानाध्यक्ष को कई निर्देश देते हुए कहा कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है। इस पर जीरोटार्लेस पर काम करना होगा। इस मामले मे शिथिलता बरतने बालो पर कार्यवाही होगी।वहीं उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम मे चोरी की घटना बढने की संभावना को देखते हुए रात्रि गश्ती में तेजी लाए।



वहीं उन्होंने थाना में अब तक लंबित मामले को अविलंव निष्पादन करने,के अलावे थानाक्षेत्र के अंदर अधिकांश होने बाले दुर्घटना स्थल पर पुछ ताछ,रोको,टोको अभियान के तहत लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया।चौक चौराहे, भीड भाड बाले क्षेत्र मे लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाने और समाजिक दूरी रखे जाने की बात कही।मौके पर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राहुल कुमार प्रशिक्षु दरोगा , राजेश कुमार कुंदन वासकी , नंद कुमार सिंह , रंजीत पासवन, बिनय शर्मा रामा शंकर सिंह आदि पुलिस कर्मी उपस्थित थे।