मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां के बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने महथा गांव के जयपाल भगत के खाद बीज भंडार की जांच शनिवार को की। जांच लोक शिकायत के आधार पर की गई। किसानों की शिकायत थी कि आईपीएल खाद 1200 की जगह अधिक में बेची जाती है। जांच के क्रम में मौजूद किसान सलाहकार मो. फिरोज ने कहा कि किसानों को प्रति बैग 1200 में खाद दी जा रही है। बीडीओ ने किसानों को उपलब्ध कराने वाली उक्त दुकान की वितरण पंजी जांच के लिए उपस्थापित करने का आदेश किसान सलाहकार को दिया है। पंजी में दर्ज किसानों को बुलाकर पूछा जाएगा। गड़बड़ी मिलने पर दुकानदार व किसान सलाहकार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।