Header Ads Widget

जिले की शिक्षिका मधु प्रिया ने पटना में दिया प्रजेंटेशन, जिले भर के शिक्षकों में खुशी की लहर



सन आफ सीमांचल, ज्ञान मिश्रा

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के द्वारा शिक्षा नीति 2020 में अंकित दस  थीम के लिए चयनित स्टेट टीचर रिसोर्स रिपोजिटरी (एसटीआरआर) के लिए चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सूची में से जिले के फारबिसगंज प्रखण्ड स्थित मध्य विद्यालय रामपुर बीएमसी की शिक्षिका मधु कुमारी ने स्टेट टीचर रिसोर्स रिपोजिटरी (एसटीआरआर) के लिए थीम संख्या 3.5 के अंतर्गत अपने नवाचारों से संबंधित स्व निर्मित पीपीटी के माध्यम से किलकारी बाल भवन बिहार में अपना प्रेजेंटेशन दी।



इसको लेकर जिले के सभी शिक्षक संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। संगठन के मीडिया प्रभारी रंजेश कुमार ने कहा कि उक्त शिक्षिका के द्वारा प्रस्तुत पीपीटी प्रेजेंटेशन का चयन यदि चयन कमिटी के द्वारा किया गया तो आगे नेशनल टीचर रिसोर्स रिपोजिटरी (एनटीआरआर) के लिए भी चयनित की जाएगी। साथ ही उन्होंने शिक्षिका मधु कुमारी के द्वारा अपने कार्य से जिले का नाम रौशन करने के लिए सभी शिक्षक संगठन के तरफ से हार्दिक बधाई दी है।