मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड स्थित पथराही गांव के खाद विक्रेता विनोद साह द्वारा आईपीएल खाद की विक्री प्रति बैग 1700 में करने से संबंधित वायरल ऑडियो की जांच कराने की बात बीडीओ ने कही है। वैसे हिन्दुस्तान ने जब ऑडियो की सच्चाई जानने संबंधित दुकानदार से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने चौकानेवाली बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वे प्रभा कृषि केन्द्र अंधराठाढ़ी से खाद का उठाव करते हैं। वहां प्रति बैग 1550 रूपये की दर से आवंटन मिलता है, जिसकी शिकायत संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से की गई थी।
शिकायत के बाद उनका आवंटन रोक दिया गया था। बाद में फिर किसानों के आग्रह पर उसने 1550 की दर से खाद का उठाव किया। उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसी परिस्थिति में वे किसानों को 1200 की जगह 1700 लेकर प्रति बैग आईपीएल खाद देते हैं। इससे संबंधित आवेदन पथराही निवासी कुसुम लाल मंडल ने बीडीओ समेत कृषि विभाग के पदाधिकारियों को व्हाट्सएप पर प्रेषित किया है। बीडीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कराये जाने की बात कही है।