Header Ads Widget

निर्धारित अवधि में कोविड की दूसरी डोज लेने वाले पुरस्कृत



सासाराम | जिला संवाददाता
 सरकार द्वारा निर्धारित अवधि के भीतर कोविड19 का दूसरा टीका लगवाने वाले को पुरस्कृत किये जाने के घोषित कार्यक्रम के तहत नासरीगंज में सात लोगों को पुरस्कृत किया गया। इनका चयन जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य समिति और केयर इंडिया द्वारा लक्की ड्रा के माध्यम से किया गया। 

सभी चयनित लाभार्थियों को‌ शनिवार को नासरीगंज शहर स्थित पीएचसी के प्रांगण में आयोजित समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया। एक को बंपर पुरस्कार व छह अन्य को‌ सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कृत होने वालों में बलिया कोठी की रागिनी कुमारी व प्रभा देवी, नासरीगंज के प्रसिद्ध कुमार, धनावं की शांति देवी, खिरियावं की राधिका देवी, बरडीहां के खूबलाल नटौर ओझवलिया की बिंदा देवी शामिल हैं। 

इस अवसर पर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ नागेंद्र आर्या ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्कीम में वैसे लाभुकों को शामिल किया जा रहा है, जिन्होंने पहली खुराक लेने के बाद दूसरा टीका 84 से 90 दिनों के अंदर लगवा लिया। वहीं सीओ अमित कुमार ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से मुकाबले के लिए हम सभी को टीका लेना अनिवार्य है। साथ ही मास्क का प्रयोग भी नियमित रूप से करना चाहिए। इसलिए कि कोविड का तीसरा वेरिएंट ओमिक्रोन काफी तेजी से फैल रहा है। 

सीओ ने कहा कि हमें खुद भी सचेत रहना है। और दूसरों को भी जागरूक करना है। मौके पर केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बीसीएम शकील अहमद और कोविड19 वैक्सिनेशन कोआर्डिनेटर प्रिया कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।