SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA
फारबिसगंज:- मध्य विद्यालय रामपुर बीएमसी परिसर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्कूल में अध्ययनरत बच्चो ने गणित से जुड़े विभिन्न आकृतियों के जरिए चित्रकला को प्रदर्शित किया।इनके द्वारा बनाया गया त्रिभुज, बेलन, आयाताकर व वृत्ताकार की कलाकृति प्रस्तुत की गई । वही शिक्षिका मधु प्रिया ने भव्य रूप में धनावकार, चतुर्भूज, रेखा, समकोण सहित ज्यामिति से जुड़े कई महत्वपूर्ण त्रिकोणीयमिति के आकृति के रूप में बच्चो को चेतना सत्र में सजाकर चेतना सत्र का संचालन किया । जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा। चेतना सत्र में शिक्षिका मधु प्रिया ने प्रत्येक दिन की तरह दिवस विशेष अंतर्गत महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डाला।
फूलों से गणितीय चिंन्ह बच्चों एवं शिक्षिका मधु प्रिया के द्वारा बना कर इस अवसर को खास बनाया गया। इस मौके पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय प्रधान रागिब हुसैन ने रामानुजन के जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कह अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।मौक़े पर विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ छात्र सलमान, मुसुका,जूही,समीर, सोनी,आमिर सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.