Header Ads Widget

किसान दिवस के अवसर पर फारबिसगंज प्रखण्ड स्थित मध्य विद्यालय रामपुर बीएमसी के बच्चों ने बनाया किसान शब्द की मानव आकृति।





SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA

भारत एक कृषि प्रधान देश है। जिसके कारण यहां बड़े पैमाने पर कृषि कार्य होता है। भारत की जनसंख्या का एक बड़ा भाग जीवन यापन के लिए कृषि कार्य पर निर्भर है। किसान दिवस के अवसर पर चेतना सत्र उपरांत टीओबी दिवस ज्ञान आधारित दिवस विशेष अंतर्गत विद्यालय की शिक्षिका सह टीओबी ब्लॉक मेंटिर फ़ारबिसगंज मधु प्रिया के निर्देशन में बच्चों के द्वारा किसान शब्द की मानव आकृति बनाने का एक छोटा सा प्रयास मध्य विद्यालय रामपुर बीएमसी प्रखंड फारबिसगंज के बच्चो द्वारा किया गया।मधु प्रिया ने बताया कि नई शिक्षा नीति में बच्चो को सर्वांगीण विकास देना ही प्रमुख लक्ष्य है।दिवस विशेस से बच्चे उत्साहित रहते है एवम नित्य विद्यालय आते है,जिससे इनकी उपस्थिति में भी निरंतरता रहती है।