औरंगाबाद से आर एन न्यूज़ के लिए मोहम्मद वसीम अकरम की रिपोर्ट
ओबरा के उब भट्टी के पास 5:00 बजे सुबह में ट्रक और मारुति में जोरदार टक्कर हुई जिसमें 3 लोग की मौके पर मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि ग्राम डिहरा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार घायल है ट्रक ड्राइवर ट्रक ड्राइवर फरार है एवं मारुति ड्राइवर जिनका नाम विकास कुमार है मौके पर मौत हो गई। दोनों वाहन घटना स्थल पर ही मौजूद है।