Header Ads Widget

तेजस्वी यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नीतिश सरकार पर लगाए कई आरोप, बताया सरकार सभी मोर्चे पर फेल 



न्यूज़ डेस्क। तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर आरोप लगाए, उन्होंने कहा नीतीश कुमार की सरकार में 2 लाख करोड़ का घोटाला ,कोई जांच नहीं,शराब स्कैंडल में मंत्री का भाई मुजरिम ही,कोई सुवाई नहीं,विधान सभा में DIG खुद शराब की बोतल उठा कर जमा किया,कोई जांच रिपोर्ट नहीं , विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि जनगणना पर सर्वदलीय बैठक कर विधान सभा में बिल पास करने की स्वीकृति दी, पर अभी तक कोई कारवाई नहीं। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहते हुए कथनी और करनी में फर्क रखना नियत सही होनी की दलील है। शादी के बाद पहली बार आए तेजस्वी यादव को महिला कार्यकर्ताओं ने फूलों के गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए उन्होंने नीतीश कुमार सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया। उन्होंने सत्ता पक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 19 लाख रोजगार कहां गए। उन्होंने कहा कि अभी एजेंसियों की जो भी रिपोर्ट आ रही है, उसमें बिहार नीचे से पहले, दूसरे स्थान पर दिख रहा है, इससे दुख होता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य चौपट कर दिया गया। नौजवान बेरोजगार हैं। कल-कारखाने नहीं हैं। लॉ एंड आर्डर बदतर है। प्रखंड से लेकर थाना तक भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है।

साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा खड़मास बाद यानी 14 जनवरी के बाद उनकी यात्रा की शुरूआत होगी। यात्रा के बाद गांधी मैदान में बड़ी बेरोजगार रैली भी होगी।