आरजेडी अकलियत अध्यक्ष ने मो. तनवीर को संगठन सचिव मनोनित किया।अकलियत सदर प्रोफेसर खालिद ने इनके सराहनीय कार्य को देखते हुए प्रदेश आरजेडी संगठन सचिव बनाकर संगठन को मजबूत और विस्तार की उम्मीद जाहिर की है। मो. तनवीर पूर्व में जिला जनरल सेक्रेटरी के पद पर थे,अब प्रदेश सचिव के पद पर मनोनित हुए हैं।