फोटो:- बदहाल सड़क व प्रदर्शन करते ग्रामीण।
रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज/ आनुमण्डल सह प्रखण्ड अंतर्गत मेरा पतौना पंचायत स्थित निरखपुर बिगहा से गुजरनेवाली सड़क नल जल योजना के कार्य मे किये गए अनियमितता के कारण दुर्घटना का कारण बन चुकी है। जिसे देख ग्रामीणों ने शुक्रवार को कार्य की जांच व ठीक कराने की मांग को लेकर नारेवाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व पालीगंज प्रखण्ड के मेरा पतौना पंचायत स्थित वार्ड संख्या 5 में निरखपुर बिगहा में नल जल योजना के तहत कार्य कराई गई है। जिसके दौरान नल जल का पाइप जमीन के अंदर से सड़क पार कराने के बजाए 12 वर्षों पूर्व कराई गई पीसीसी सड़क के ऊपर से पार कराई गई है। जो सड़को पर वाहनों के गुजरने से कुचलकर पूर्ण रूप से फट चुकी है। जिसके कारण नल जल का पानी सड़को पर बह रही है। वही नाली निकास का निर्माण नही कराई जाने से नाली का पानी भी सड़को पर बह रही है। साथ ही उस सड़क से गुजरनेवाली ट्रैक्टर से सड़क पर मिटी गिरने से कीचड़ फैल गयी है।
जहाँ फिसलकर प्रतिदिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। उस सड़क से होकर सिद्धिपूर, महेशपुर, गौसगंज, महुआरी, कौरी, बाला बिगहा गांव के हजारों लोग पैदल व छोटी बड़ी वाहनों पर सवार होकर गुजरते है। कुछ दिनों पूर्व स्थानीय बिधायक भी यहां क्षेत्र भर्मण के दौरान पहुंचे थे जिन्हें स्थिति को दिखलाया गया था। पंचायत के मुखिया व वार्ड सचिव भी इसी गांव की है। इसकी सूचना पालीगंज बीडीओ को भी दी गयी है। फिर भी इसपर किसी का ध्यान नही है। मौके पर राम नरेश यादव, राम बहादुर यादव, उपेंद्र यादव, रंजीत यादव, आजाद कुमार, दीपन यादव व विनय यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इस मामले में पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बतलाया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांचोपरांत उचित कार्यवाई की जाएगी।