मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
प्रखंड में उर्वरक की भारी कमी है। रबी फसल के लिए खाद की तलाश में परेशान डलोखर पंचायत के किसानों ने इसकी शिकायत विभाग के पदाधिकारियों से की थी। शिकायत की जांच के लिए पदाधिकारी मिर्जापुर पहुंचे। बमबम इंटरप्राइजेज की दुकान बंद पाई गई। कोशिश के बाद भी कोई दुकान खोलने सामने नहीं आया। जांच टीम में दरभंगा प्रक्षेत्र के संयुक्तकृषि निदेशक रामप्रकाश सहनी, कृषि समन्वयक प्रेम साह समेत अन्य थे।
जानकारी के अनुसार अधिकारी के पहुंचने से पहले ही दुकानदार अपने प्रतिष्ठान को बंद कर फरार हो गये।अधिकारियों ने अगलबगल के लोगोंं से पूछताछ की। अधिकारी ने बताया कि रबी सीजन में प्रतिष्ठान को बंद रखना भी कानूनन अपराध है। जांच में सहयोग नहीं करने के लिए विधि सम्बत कर्रवाई की जायेगी।