मधुबनी से आशिष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
अनुमंडल कार्यालय जयनगर में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कराया गया। अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रखंड ई- किसान भवन जयनगर के सभागार में पर्यवेक्षक एडीएम मोहम्मद राजीक की देखरेख में एसडीएम बेबी कुमारी ने शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराया। चुनाव से पूर्व सभागार में उपस्थित सभी निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को एसडीएम बेबी कुमारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रमुख पद के लिए निर्वतमान प्रमुख प्रमिला देवी व लाल बिहारी राम ने नामांकन किया। सर्वर में गड़बड़ी के कारण घंटों चुनावी प्रक्रिया धीमी रही। दो बजे के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके बाद सभी 21 सदस्यों ने मतदान किया। मतगणना के बाद प्रमिला देवी को प्रखंड प्रमुख के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। उसने लालबिहारी राम को हराया। उपप्रमुख पद पर विनीता देवी को विजयश्री मिली। लोगों ने दोनों सीटों पर विजयी रही इन महिला उम्मीदवारों को बधाई दी है। बधाई देने बालों में सत्यनारायण साफी, देवनाथ कामत, ध्रूव नारायण महतो, वीरेन्द्र पासवान, रामचरित्र सिंह, सत्यदेव सिंह, रामबाबू दास, प्रदीप राय समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं।