न्यूज़ डेस्क। बिहार के जाने-माने तथा जदयू के राज्यसभा सदस्य किंग महेंद्र का रविवार दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया महेंद्र प्रसाद यानी किंग महेंद्र कई महीनों से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे।
किंग महेंद्र जहानाबाद के गोविंदपुर के रहने वाले थे इनका जन्म भी इसी गांव में हुआ था। उनके पिता वासुदेव सिंह किसान थे। बेहद गरीबी में जीवन गुजारनेवाले किंग महेंद्र एक कामयाब बिजनेसमैन रहे।
जैसे ही मौत की खबर उनके पैतृक गाँव गोविंदपुर गांव में पहुँची तो गांव में मातम छा गया। उनके घर पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। कई दशकों से वह राजनीति से भी जुड़े हो रहे। पहली बार उन्होंने 1980 के दशक में कांग्रेस से लोकसभा का चुनाव जीता था।
बताते चलें इसके अलावा भारत की फेमस दवा कंपनी एरिस्टो के मालिक भी थे। दवा व्यवसाय में इनको दवा का किंग भी माना जाता है, देश विदेशों में भी इनका दवा का कारोबार फैला हुआ है। इसके अलावा मैप्रा लैबोरेट्रीज के मालिक भी थे।
इनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा।