Header Ads Widget

लक्की ड्रॉ से चयनित वैक्सीन की दूसरी खुराक लेनेवाले आठ लोगों को किया गया पुरस्कृत



मधुबनी - लदनियां  से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

 कोरोना वैक्सीन के सप्ताहिक टीकाकरण अभियान के दौरान वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लेने वाले आठ लोगों  को स्थानीय सामुदायिक भवन के सभागार में पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले इन सभी लाभुकों का चयन लक्की ड्रॉ से चयन किया गया था। कार्यक्रम केअर इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएचसी के प्रभारी डॉ. कुमार अमन ने किया । कार्यक्रम के माध्यम से इन सभी चयनित लाभुकों को बंपर व सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रखंड प्रबंधक राकेश कुमार झा व केअर इंडिया के अन्य सहयोगी सीवीसी सुधीर कुमार साहू, विनोद कुमार दास, केबीसी विजय कुमार राम के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। बम्पर पुरस्कार के रूप में पिपराही के सवाना खातून को गैस चूल्हा प्रदान किया गया। शेष सात लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार लेनेवालो में मानकी देवी, देव सुंदरी देवी,  सुजीता देवी, लक्ष्मण यादव, सनान खातून गाढ़ा, शकीला खातून, उषा देवी शामिल हैं।