न्यूज़ डेस्क। रविवार को बांकीपुर क्लब के नए सचिव डॉ. ओम प्रकाश को चुन लिया गया, साथ ही डॉ. संजय संथालिया को भी वोटिंग के माध्यम से कोषाध्यक्ष चुन लिया गया। इसकी जानकारी बांकीपुर क्लब के चेयरमैन डॉ. विपिन कुमार सिन्हा ने दी।
वोटों की बात करें तो डॉ. ओम प्रकाश को छह वोट मिले तथा महेश अग्रवाल को पांच वोट मिले। वहीं डॉ. संजय संथालिया को भी छह वोट प्राप्त हुए तो राणा नरेंद्र कुमार को पांच वोट मिला।
अपनी जीत पर खुश डॉ. ओम प्रकाश ने कहा उन्हें अब नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है जिसमें हमारा लक्ष्य बांकीपुर क्लब का विकास करना होगा, साथ ही इन्होंने नए कोषाध्यक्ष के बारे में भी बताया कि हमें युवा और energatic कोषाध्यक्ष मिले हैं इनके साथ मिल कर क्लब को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।
डॉ. संजय संथालिया ने कहा क्लब के लिए डायरेक्टर्स और मेंबर्स के सहयोग से कारोनाकाल से जूझ रहे क्लब को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।
बातचीत के दौरान बांकीपुर क्लब के चेयरमैन ने चुने गए सचिव और कोषाध्यक्ष को बधाई के साथ साथ नए साल की शुकामनाएं भी दी।