मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड की खोजा पंचायत स्थित वार्ड 12 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बनी सड़क की जांच गुरुवार को एसडीएम बेबी कुमारी ने की। जांच धर्मवन गांव निवासी शंभू प्रसाद यादव द्वारा मानवाधिकार आयोग में भेजे गए आवेदन के आलोक में की गई। आयोग से मिले निर्देश को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम की उपस्थिति में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार व सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सुमन कुमार की टीम ने की। जांचटीम ने मुख्य रूप से मुख्यमंत्री हर घर नलजल योजना, गलीनाली, पक्की सड़क का भौतिक सत्यापन किया और संबंधित लोगों से पेपर की मांग की। जांच के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंची एसडीओ ने कहा कि प्रखंड के जिन वार्डों में कार्य अधूरे हैं, उसे शीघ्रता से पूर्ण कराना है।
संबंधित पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों को स्पष्टरूप से निर्देश देते हुए कहा कि यथाशीघ्र अधूरे कामों को पूर्ण करना है, अन्यथा संबंधित तत्कालीन वार्ड किर्यान्वयन समितियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। नलजल योजना कार्य की प्रगति धीमी रहने से पंचायत के लोगों को नल का जल नहीं मिल सका है। ऐसे में पंचायत के लोगों में भी नाराजगी देखी जा रही है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि जिस वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा कार्य में लेटलतीफी की जा रही है। उन सबों को नोटिस तामिला कराते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को भी ससमय आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया। वैसे लाभुक जो राशि उठाव कर अब तक घर नहीं बनाये हैं। उनको समय पर घर बना लेने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने वालों के विरूद्ध सर्टिफिकेट केस किया जाएगा।